केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री Dr Sanjeev Balyan ने पोल्ट्री इंडस्ट्री को L.P.A.I. (H9N2) वैक्सीन देने का निर्णय लिया!

भारतीय पोल्ट्री इंडस्ट्री की ओर से ऑल इंडिया पोल्ट्री ब्रीडर्स एसोसिएशन (एआईपीबीए) के चेयरमैन श्री बहादुर अली जी ने मान. केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान जी के साथ L.P.A.I. (H9N2) वैक्सीन को लेकर बुलाई गयी मीटिंग में नेतृत्व किया| चर्चा में वैक्सीन इंडस्ट्री के निर्माता, पोल्ट्री इंडस्ट्री के कई साथी, कई पोल्ट्री विशेषज्ञ एवं सरकारी अधिकारी भी उपस्थित थे|

 

इस बैठक में बहादुर अली ने मान. मंत्री जी को L.P.A.I. (H9N2) वैक्सीन ना होने के कारण पोल्ट्री में होने वाली बीमारियों को फॉर्मल प्रेजेंटेशन की सहायता से बताया कि कैसे वैक्सीन की कमी से पोल्ट्री में बीमारियां होती है और पोल्ट्री किसानों को भारी नुक़सान उठाना पड़ता है| चर्चा में उपस्थित एनिमल हेल्थ के विशेषज्ञ और सरकारी अधिकारियों ने भी यह स्वीकारा कि L.P.A.I. (H9N2) वैक्सीन का ना होना पोल्ट्री इंडस्ट्री की बहुत बड़ी समस्या है| सरकार द्वारा पोल्ट्री को L.P.A.I. (H9N2) वैक्सीन के इस्तेमाल की शीघ्र अनुमति देनी चाहिए ताकि पोल्ट्री इंडस्ट्री को बीमारियों से बचाया जा सके| विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि L.P.A.I. (H9N2) वैक्सीन OIE द्वारा यह बीमारी रिपोर्टेबल डिज़ीज़ नहीं है| इसके इस्तेमाल से एक्सपोर्ट्स में कोई बाधा नहीं आयेगी, ना बर्ड्स में किसी भी तरह के हेल्थ इश्यूज आयेंगे|

 

चर्चा में पोल्ट्री इंडस्ट्री की सभी समस्याओं एवं पक्षों को सुनते हुए श्री बालियान जी ने पोल्ट्री के हित में वैक्सीन निर्माण की अनुमति का फैसला लेते हुए कहा कि भारतीय पोल्ट्री इंडस्ट्री को वैक्सीन निर्माण में भी आत्मनिर्भर होना चाहिए| श्री बालियान जी ने इस निर्णय से जुड़ी औपचारिक कार्यवाही को 10-15 दिन के अंदर पूर्ण करने का आदेश दिया ताकि देश की पोल्ट्री के लिए स्वयं की वैक्सीन उपलब्ध हो सके और भारतीय पोल्ट्री इंडस्ट्री को राहत मिले|

 

बैठक में डॉ. रंजीत रेड्डी, सांसद सदस्य, डॉ. ओपी चौधरी, संयुक्त सचिव (एनएलएम/पीसी), डॉ. प्रवीण मलिक पशुपालन आयुक्त, श्री उपमन्यु बसु, संयुक्त सचिव (एलएच), पशुपालन विभाग के साथ डॉ. भूपेंद्र नाथ त्रिपाठी, डीडीजी एनिमल साइंस ICAR, डॉ. एन. के. महाजन, एक्सपर्ट ईसीएचए डीएएचडी, डॉ. एस.के. गर्ग, पूर्व कुलपति DUVASU मथुरा, डॉ. सी. तोष, OIE एक्सपर्ट एवियन इन्फ्लुएंजा ICAR, श्री गुलरेज़ आलम, सेक्रेटरी ऑल इंडिया पोल्ट्री ब्रीडर्स एसोसिएशन व निदेशक आईबी ग्रुप, श्री पॉल गिटिन्स (एविजन), श्री के. जी. आनंद (वीएचएल), श्री राजीव गाँधी, एमडी, हेस्टर बायोसाइंसेज, श्री मिलिंद लिमये (सीईवीए), श्री विकास धल (स्काईलार्क ग्रुप), श्री हरि प्रसाद (ज़ोएटिस), श्री रिपिल खरबंदा, श्री आर.के.जायसवाल (आईबी ग्रुप) भी शामिल थे|

सभी ने मान. मंत्री डॉ. संजीव बालियान जी द्वारा लिए गए इस निर्णय के लिए उनकी सराहना की क्योंकि L.P.A.I. (H9N2) वैक्सीन भारतीय पोल्ट्री इंडस्ट्री और पोल्ट्री किसानों की ज़रूरत है जिसके इस्तेमाल के लिए सरकार द्वारा शीघ्र अनुमति मिलनी चाहिए|

 

 

Looking for more information about our premium product offerings?

Get In Touch