केंद्र ने लाइवस्टॉक किसानों के हित में लिया सोयाबीन मील आयात का महत्वपूर्ण निर्णय!

पिछले कई दिनों से सोया की कीमतों में आई अनावश्यक तेज़ी से जहाँ पुरे पोल्ट्री, एक्वा (फिश व श्रिम्प) और डेयरी किसान परेशान थे वही लाइवस्टॉक उद्योग भी इस समस्या से जूझ रहा था क्योंकि लाइवस्टॉक फीड में सोया मील प्रोटीन का सबसे महत्वपूर्ण स्त्रोत होता है और बढ़ती कीमतों की वजह से सोया की अनुपलब्ध्ता ने सभी किसानों की स्थिति को दयनीय बना दिया था |


लाइवस्टॉक उद्योग और किसानों की परेशानी को देखते हुए ऑल इंडिया पोल्ट्री ब्रीडर्स एसोसिएशन (एआईपीबीए) के गुलरेज़ आलम, सचिव ऑल इंडिया पोल्ट्री ब्रीडर्स एसोसिएशन व निदेशक, आईबी समूह और आशीष गुप्ता, कार्यकारी सदस्य ऑल इंडिया पोल्ट्री ब्रीडर्स एसोसिएशन व एमडी संपूर्णा फीड्स, रिकी थारप, वीपी एबिस एक्सपोर्ट्स आईबी ग्रुप व विजय सरदाना, कृषि विशेषज्ञ एवं अधिवक्ता दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोयाबीन मील आयात एवं लाइवस्टॉक उद्योग व किसानों की बेहतरी के लिए पशुपालन,मत्स्य व डेयरी मंत्रालय और केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ सकारात्मक चर्चा के लिए अथक प्रयास किये|

एआईपीबीए के साथ सीएलएफएमए (कंपाउंड लाइवस्टॉक फ़ीड निर्माता संघ), फिश फीड मिलर्स एसोसिएशन, श्रिम्प फ़ीड मिलर्स एसोसिएशन, सी फूड प्रोसेसर्स एसोसिएशन, भारतीय समुद्री खाद्य संघ पीएफआई (पोल्ट्री फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया) जैसे तमाम संगठन, पशुधन किसानों की बात सरकार के समक्ष रखने के लिए उनके समर्थन में आगे आये |


सरकार के साथ हुई बैठकों के सकारात्मक परिणाम किसानों के हित में आये और सोयाबीन मील आयात की मंज़ूरी मिल गयी | पूरी लाइवस्टॉक इंडस्ट्री एवं पशुधन किसानों की ओर से ऑल इंडिया पोल्ट्री ब्रीडर्स एसोसिएशन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, श्री ओम बिरला, माननीय लोकसभा अध्यक्ष, माननीय गृहमंत्री, श्री अमित शाह जी, श्री पीयूष गोयल जी, माननीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, श्री परषोत्तम रूपाला जी, माननीय पशुपालन मत्स्यपालन व डेयरी मंत्री, श्री भूपेंद्र यादव जी, माननीय पर्यावरण मंत्री, का धन्यवाद करते हैं।


साथ ही डॉ.भागवत कराड जी, माननीय वित्त राज्य मंत्री, श्री सोम परकाश जी, माननीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री, डॉ संजीव बाल्यान जी, माननीय पशुपालन मत्स्यपालन व डेयरी राज्य मंत्री, डॉ. एल. मुरुगन जी, माननीय केंद्रीय राज्य मत्स्य पालन मंत्री, श्री बी. बी पाटिल, संसद सदस्य ज़हीराबाद (तेलंगाना), श्री वी. विजयसाई रेड्डी, राजयसभा सदस्य और श्री महिपाल ढांडा, विधायक पानीपत (ग्रामीण) का आभार व्यक्त करते है|


केंद्रीय मंत्रियों के साथ हम पशुपालन डेयरी विभाग के अधिकारी श्री अतुल चतुर्वेदी जी, सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग, डॉ ओपी चौधरी जी, संयुक्त सचिव (एनएलएम / पीसी) और डॉ प्रवीण मलिक जी,आयुक्त पशुपालन एवं डेयरी विभाग का भी विशेष आभार व्यक्त करते है जो 10 करोड़ से अधिक भारतीय पशुधन किसानों के समर्थन में आगे आये। साथ ही श्री अमित यादव जी, संयुक्त-सचिव डीजीएफटी, श्री गौरव मसलदन जी, संयुक्त-सचिव सीमा शुल्क, श्री दिवाकर मिश्रा जी संयुक्त-सचिव वाणिज्य और डॉ अमित शर्मा, एफ.एस.एस.ए.आई निदेशक (आयात) द्वारा मिले सहयोग और उचित मार्गदर्शन के लिए हम उनका धन्यवाद करते है |


पोल्ट्री, एक्वा और डेयरी उद्योग से जुड़े उन सभी संगठनों और उससे जुड़े प्रतिनिधियों श्री बी मस्तान राव, एमडी बीएमआर ग्रुप व प्रेसिडेंट, श्रिम्प फीड मिलर्स एसोसिएशन, श्री इंद्रकुमार, अवंती फीड्स व प्रेसिडेंट, श्रिम्प प्रोसेसर्स एसोसिएशन, फोंडानी जगदीश श्री विल्जीभाई, प्रेसिडेंट भारतीय समुद्री खाद्य संघ, श्री संजीव गुप्ता, वीपी पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया, श्री शर्मा, कार्यकारी निदेशक समुद्री खाद्य संघ, श्री नीरज श्रीवास्तव, अध्यक्ष सीएलएफएमए, श्री दिव्य गुलाटी, उपाध्यक्ष सीएलएफएमए, श्री विजय भंडारी, अध्यक्ष सीएलएफएमए (सॉउथ ज़ोन), श्री सुरेश देवड़ा, सचिव सीएलएफएमए, डॉ. सुजीत कुलकर्णी, संयुक्त सचिव सीएलएफएमए, श्री बिट्टू ढांडा एवं श्री रमेश खत्री का सह्रदय धन्यवाद करते है जो पशुधन किसानों के हित में हमेशा साथ खड़े रहे |


अंत में श्री बहादुर अली, चेयरमैन एआईपीबीए मान. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः धन्यवाद करते जिनके ऊर्जावान नेतृत्व में पुरे लाइवस्टॉक फार्मर्स और उद्योग सुरक्षित महसूस करते हैं।

Looking for more information about our premium product offerings?

Get In Touch