बर्डफ़्लू के ख़िलाफ़ आईबी ग्रुप ने पोल्ट्री इंडस्ट्री के लिए उठाया अहम् क़दम|

नए वर्ष 2021 की शुरुआत, लोगों के मन से पिछली महामारी (कोरोना) का भय कम कर रही थी तभी एक और महामारी (बर्डफ़्लू) ने पोल्ट्री इंडस्ट्री को चिंता में डाल दिया था| पोल्ट्री उद्योग के लिए कार्य करने वाली कई कंपनियों ने लोगों में बर्डफ्लू से जुड़ी अफवाहों और ग़लत खबरों के प्रति जागरूकता लाने में जुट गए|

आईबी ग्रुप और पोल्ट्री ब्रीडर एसोसिएशन ने साथ मिलकर लोगों को सच्चाई से अवगत कराने के लिए सतत प्रयास किए| इसी का नतीजा रहा कि इस महामारी के दौरान भारत सरकार के पशुपालन मंत्रालय एवं विभाग ने स्वयं अपने स्तर पर राज्य सरकारों को कई तरह की एडवाइज़री जारी कर लोगों को सच्चाई से अवगत कराया| और पोल्ट्री इंडस्ट्री को कोरोनाकाल के समय जैसा नुक़सान हुआ था वैसा बर्डफ़्लू के दौरान नहीं हुआ|

लोगों ने पोल्ट्री कंपनी और भारत सरकार की एडवाइज़री के बाद अधिक सतर्कता बरती और चिकन एवं अंडे का अच्छे से पक्काकर और सुरक्षित तरीक़े से सेवन किया साथ ही कोरोना काल की तुलना में बर्डफ़्लू में होने वाले बड़े नुक़सान से बचाया|

Looking for more information about our premium product offerings?

Get In Touch