भारतीय पोल्ट्री के लिए L.P.A.I. (H9N2) वैक्सीन निर्माण एवं टीकाकरण की अनुमति का सराहनीय क़दम|

 

ऑल इंडिया पोल्ट्री ब्रीडर्स एसोसिएशन के निरंतर प्रयासों से 08 अगस्त 2022 को L.P.A.I. (H9N2) वैक्सीन के निर्माण व् उपयोग की अनुमति पशुपालन मंत्रालय ने जारी की है| यह निर्णय लम्बे इंतज़ार के बाद संभव हो पाया है|

पिछले वर्ष जून 2021 को एक वेबिनार के माध्यम से किसानों की बात सरकार के सामने रखने की पहल की थी क्योंकि बीते दो वर्ष भारतीय पोल्ट्री के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे| बाकी कसर सोशल मीडिया में वायरल होती फेक न्यूज़ और अफ़वाहों ने पूरी कर दी| नतीजा यह हुआ कि भारतीय पोल्ट्री को लगभग 22000 करोड़ रूपए का भारी नुकसान हुआ| पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े कई छोटे किसान बर्बाद हो गए और हज़ारों पोल्ट्री फार्म्स बंद हो गए|

वेबिनार में पोल्ट्री से जुड़े ऐसे ही महत्वपूर्ण मुद्दों को पशुपालन मंत्रालय के अधिकारियों के सामने रखा| चर्चा में पोल्ट्री से जुड़े पोल्ट्री विशेषज्ञ, पोल्ट्री व्यवसायी और कई पोल्ट्री किसान शामिल थे| सभी अधिकारियों ने भारतीय पोल्ट्री की तमाम परेशानियों को धैर्य से सुना और चर्चा इस निष्कर्ष पर पहुंची कि भारतीय पोल्ट्री में बायोसिक्योरिटी, हाईजिन और सबसे ज़रूरी वैक्सीनेशन की अनुपलब्धता है जिसे तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जाना चाहिए|

भारतीय पोल्ट्री की रोगमुक्त बनाने के लिए पशुपालन मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री मान. श्री पुरषोत्तम रुपाला जी और केंद्रीय राजयमंत्री डॉ.संजीव बलयान जी ने भारतीय पोल्ट्री के प्रतिनिधि मंडल को इन्हीं समस्याओं पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया और विस्तार से इनके निवारण पर बात की| प्रतिनिधि मंडल से हुए चर्चा के बाद मान. मंत्री जी ने सम्बधित विभाग को इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक रिसर्च करने के निर्देश दिए और लम्बे प्रयास के बाद 08 अगस्त 2022 को पोल्ट्री उद्योग के लिए L.P.A.I. (H9N2) वैक्सीन के निर्माण और टीकाकरण की अनुमति देने का एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया।

वैक्सीनेशन की अनुमति से भारतीय पोल्ट्री में बीमारियों से होने वाले नुकसान पर लगाम लगेगी और पोल्ट्री किसान बिना किसी भय के फार्मिंग कर पायेंगे| साथ ही भारतीय पोल्ट्री उद्योग भी भारत की अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर पायेगा|

इस निर्णय के बारे में एआईपीबीए के चेयरमैन श्री बहादुर अली ने कहा “हम सभी पोल्ट्री किसानों की ओर से मान. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, मान. केन्द्रीय पशुपालन मंत्री श्री पुरषोत्तम रुपाला जी और मान. केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करते है| वैक्सीन निर्माण की अनुमति पोल्ट्री के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह कार्य करेगी| सरकार का यह निर्णय भारतीय पोल्ट्री उद्योग को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगा| इससे पोल्ट्री को होने वाली आर्थिक हानि से राहत मिलेगी| इस पुरे प्रयास के लिए सतत कार्यरत रहे डॉ. प्रवीण मलिक पशुपालन आयुक्त, डॉ ओपी चौधरी, संयुक्त सचिव (एनएलएम/पीसी), श्री उपमन्यु बसु, संयुक्त सचिव (एलएच) पशुपालन विभाग, डॉ अशोक कुमार एडीजी ICAR, डॉ एन के महाजन, एनिमल हेल्थ, प्रो. पी के शुक्ला, डीन पशुचिकित्सा विश्व् विद्यालय मथुरा, ऑल इंडिया पोल्ट्री ब्रीडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट श्री जगबीर सिंह ढल, वाईस प्रेसिडेंट श्री सुरेश चित्तूरी आर, सचिव श्री गुलरेज़ आलम, पोल्ट्री व्यवसायी श्री जी बी सुंदराजन, सुगुना फीड्स और श्री बलराम सिंह यादव एमडी गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड, पोल्ट्री विशेषज्ञों एवं अन्य पोल्ट्री संस्थानों का धन्यवाद करता हूँ|”

Looking for more information about our premium product offerings?

Get In Touch