22जून 2022 को आई.बी. ग्रुप ने अपने कर्मचारियों को 5 करोड़ देने की घोषणा की!

छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित प्रोटीन प्रोडूसर कंपनी ने 22जून 2022 को आई.बी.ग्रुप ने ‘प्रेरणा दिवस’ के रूप में कंपनी के एमडी श्री बहादुर अली का जन्मदिन मनाया| इस ख़ास मौके पर कंपनी ने आभार राशि योजना” की घोषणा की| इस योजना में 25000 रु. तक मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को एक निश्चित पात्रता के अनुसार उनकी ज़रूरत के हिसाब से 5 करोड़ की राशि प्रदान की जाएगी जिसे वापस नहीं लौटना होगा|

अपनी विस्तार योजना के अंतर्गत इस उपलक्ष्य में इन्दामारा में 50,000 स्कैवर फ़ीट एरिया के दूसरे कॉर्पोरेट ऑफिस का उद्धघाटन श्री बहादुर अली और श्री सुल्तान अली द्वारा किया गया| ग्रुप ने इस मौके पर कंपनी के मूल्यों का भी निर्धारण कर अनावरण किया|

कंपनी के एमडी श्री बहादुर अली ने इस अवसर पर कहा कि “अपने जीवन में हम सब मूल्यों के अनुसार चलते हैं, उसी तरह हमने कंपनी के उन मूल्यों का अनावरण किया है जो कंपनी की फ्यूचर ग्रोथ को एक नई दिशा प्रदान करेगा|” आभार राशि योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि “कंपनी में काम करने वाला हर कर्मचारी हमारे परिवार का एक हिस्सा है और हम चाहते है कि हमसे जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति अच्छा लिविंग स्टैंडर्ड मेन्टेन करे| अगर कर्मचारी उन्नति करेगा तभी कंपनी की उन्नति संभव है| इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमने यह योजना लॉन्च की है जिसमें 5 करोड़ भेंट के रूप में दी जायेगी |”

समारोह में कंपनी के संस्थापक व चेयरमैन श्री सुल्तान अली, कंपनी के डायरेक्टर्स ज़ीशान अली, फहीम सुल्तान, गुलरेज़ आलम, तनाज़ अली, ज़ोया गुलरेज़ आलम के साथ श्रीमती अफ़रोज़ सुल्तान अली, श्रीमती अज़मीना बहादुर अली, श्रीमती डॉ. नूर बानो दल्ला, श्री रौनक जमाल, श्रीमती ज़रीना रौनक जमाल और श्री अमिर अली उपस्थित थे| एबिस ग्रीन्स में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में कंपनी के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे|

Looking for more information about our premium product offerings?

Get In Touch